समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5जून। लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजे जारी होने के बाद ये साफ हो चुका है कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई वाली नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (एनडीए) केंद्र में सरकार बनाने जा रही है. नतीजे आने के एक दिन बाद बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से उनके सरकारी आवास पर जाकर मुलाकात की. इस दौरान उपराष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को उनके तीसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी. धनखड़ ने पीएम मोदी को एक खास फूलों का गुलदस्ता भी दिया, जिसमें 3 कमल के फूल सजे हुए थे, जो नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल को दर्शाते हैं.
फूलों के बूके के अलावा उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को राजस्थान का मशहूर चिड़ावा पेड़ा और मेरठ से लाया गया गुड़ भी खिलाया. चिड़ावा पेड़ों की खास बात ये है कि इन्हें लंबे समय तक स्टोर करके रखा जा सकता है. क्योंकि इनमें शुद्ध मावा मिलाया जाता है, जो लंबे समय तक खराब नहीं होता. इस पेड़े में उंगली से निशान बनाया जाता है, जिससे इसे आंख वाला पेड़ा भी कहते हैं.
वहीं दूसरी ओर, आज सुबह में मोदी कैबिनेट की आखिरी बैठक भी हुई. मीटिंग में उन्होंने कहा कि राजनीति में उतार-चढ़ाव तो आता रहता है. हमारी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया, आगे भी करेंगे. बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंप दिया. उन्होंने मंत्रिमंडल भंग करने की सिफारिश भी की..खबर है कि 8 जून को पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
Comments are closed.