उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जम्‍मू विश्‍वविद्यालय के विशेष दीक्षान्‍त समारोह में शामिल होने के लिए आज जम्‍मू पहुंचे

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22जून।उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जम्‍मू विश्‍वविद्यालय के विशेष दीक्षान्‍त समारोह में शामिल होने के लिए आज जम्‍मू पहुंचे। उपराष्ट्रपति के रूप में जम्‍मू-कश्‍मीर की यह उनकी पहली यात्रा है। उपराज्‍यपाल मनोज सिन्हा और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों ने जम्‍मू हवाई अड्डे पर उनका स्‍वागत किया। जम्‍मू विश्‍वविद्यालय का विशेष दीक्षान्‍त समारोह वर्ष 2016-2019 की अवधि के लिए आयोजित किया गया था। इस अवसर पर उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत का भविष्‍य युवाओं के हाथ में है और अनुच्‍छेद 370 और 35ए हटने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर में सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है। धनखड़ ने भारतीय संविधान का अनुवाद डोगरी भाषा में करने के लिए जम्‍मू विश्‍वविद्यालय की सराहना की और इसे बड़ी उपलब्धि बताया।

Comments are closed.