उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और पीएम मोदी ने ईद-उल-अज़हा पर राष्ट्र को दी बधाई

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10 जुलाई। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने ईद-उल-जुहा के मौके पर लोगों को बधाई दी है.

वीपी नायडू ने अपने संदेश में कहा, “मैं अपने देश के लोगों को ‘ईद-उल-जुहा’ के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई देता हूं।

पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाने वाला ईद-उल-जुहा बलिदान और ईश्वर के प्रति समर्पण की भावना का प्रतीक है। यह ‘साझा और देखभाल’ करने और जरूरतमंदों और गरीबों के प्रति करुणा दिखाने का अवसर है।

मुझे उम्मीद है कि यह त्योहार लोगों को एक दूसरे के करीब लाकर समाज में एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करेगा।

ईद-उल-जुहा से जुड़े नेक आदर्श हमारे जीवन को शांति और सद्भाव से समृद्ध करें, और हमारे देश में समृद्धि लाएं। ”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईद-उल-अज़हा के मौके पर देशवासियों को बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में लिखा, “ईद मुबारक! ईद-उल-अज़हा की बधाई। यह पर्व हमें मानव जाति की भलाई के लिए सामूहिक कल्याण और समृद्धि की भावना को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता रहे।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। मोदी ने पूर्व-प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम का एक अंश भी साझा किया है, जिसमें उन्होंने वारकरी परंपरा और पंढरपुर की दिव्यता के बारे में चर्चा की थी।”

प्रधानमंत्री ने ट्वीट लिखा, “आषाढ़ी एकादशी के पावन अवसर पर बधाई। भगवान विट्ठल का आशीर्वाद हम पर बना रहे और हमारे समाज में खुशी की भावना बढ़ती रहे। पूर्व-प्रसारित #मन की बात का एक अंश साझा कर रहा हूं, जिसमें हमने वारकरी परंपरा और पंढरपुर की दिव्यता के बारे में बात की थी।”

Comments are closed.