समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 4मई। महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा पर सियासत कम होने का नाम नही ले रहा है। आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने ऐलान किया है कि अगर बुधवार (4 मई) को लाउडस्पीकर पर अजान हुई तो उन्हीं जगहों पर लाउडस्पीकर से ही हनुमान चालीसा बजाएं। मनसे की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में राज ठाकरे ने कहा, ‘मैं सभी हिंदुओं से अपील करता हूं कि 4 मई को अगर आप लाउडस्पीकरों को अजान बजाते हुए सुनते हैं, तो उन्हीं जगहों पर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएं। तभी उन्हें (मुसलमानों को) इनसे होने वाली दिक्कतों का एहसास होगा.’ उन्होंने कहा कि यह एक सामाजिक मुद्दा है. न कि धार्मिक।
उन्होंने कहा कि हम देश की शांति भंग नहीं करना चाहते हैं। हम दंगे भी नहीं चाहते हैं, लेकिन अगर लाउडस्पीकर की बात पर ध्यान नहीं दिया गया तो हम इस मुद्दे पर अडिग रहेंगे। उन्होंने कहा कि, ‘कानून व्यवस्था रखने की जिम्मेदारी जन पुलिस अधिकारियों पर है। इससे पहले राज ठाकरे के खिलाफ औरंगाबाद में एक FIR दर्ज की गई। इसमें उन पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया गया है.
बता दें कि ठाकरे ने यह बयान औरंगाबाद में 1 मई को हुई राज ठाकरे की सभा में दिया था। वीडियो वायरल होने के बाद MNS प्रमुख और आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। राज ठाकरे के खिलाफ यह मामला सिटी चौक पुलिस थाने में दर्ज किया गया है.
A case registered in Aurangabad against MNS chief Raj Thackeray and organisers of a public rally where Thackeray delivered a speech on May 1st. Police registered the case after seeing the videos of his public rally.
(File photo) pic.twitter.com/4wa9GAPHg3
— ANI (@ANI) May 3, 2022
वहीं, राज ठाकरे के खिलाफ केस दर्ज होने पर शिवसेना की तरफ से भी रिएक्शन आया है. मुंबई में शिवसेना नेता संजय राऊत ने कहा, ‘इस तरह के मामले पूरे देश में दर्ज़ होते हैं। ऐसे भड़काऊ भाषणों पर इस प्रकार के एक्शन हो जाते हैं. इसमें बड़ी बात क्या है? महाराष्ट्र में बाहर से लोगों को यहां लाकर दंगे भड़काने की कोशिश चल रही है।
Comments are closed.