समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,19 अक्टूबर। विकास यादव, एक ऐसा नाम जो इन दिनों अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की निगाह में है, खासकर अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) की। FBI द्वारा तलाशे जा रहे इस संदिग्ध को दिल्ली पुलिस ने करीब 10 महीने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। यह मामला तब और भी दिलचस्प हो गया जब यह जानकारी सामने आई कि विकास यादव के खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से कई की जांच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही है।
Comments are closed.