समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24मई। अनिल बैजल के इस्तीफे के बाद विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उपराज्यपाल बनाया गया है। राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘भारत के राष्ट्रपति को विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली के LG के पद पर नियुक्त करते हुए प्रसन्नता हो रही है। नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी मानी जाएगी। ‘विनय कुमार सक्सेना खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष हैं।
Vinai Kumar Saxena to be the Lt. Governor of Delhi with effect from the date he assumes charge of his office, reads a statement of Press Secretary to the President
— ANI (@ANI) May 23, 2022
मालूम हो कि अनिल बैजल निजी कारणों का हवाला देते हुए बीते हफ्ते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा भेज दिया था।
विनय कुमार सक्सेना का जन्म 23 मार्च 1958 को हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई कानपुर यूनिवर्सिटी से की थी। वह मौजूदा समय में खादी एंड विलेज इंडस्ट्री कमीशन के चेयरमैन हैं। विनय कुमार कॉरपोरेट के साथ-साथ एनजीओ सेक्टर में काम कर चुके हैं। दिल्ली के नए उपराज्यपाल गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सरदार सरोवर परियोजना में अपना अहम योगदान दिया था। उन्होंने जल संसाधन विकास के क्षेत्र में, सामाजिक कुप्रथाओं से लड़ने और आपदा प्रबंधन सहायता के क्षेत्र में भी काम किया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर नवनियुक्त राज्यपाल को बधाई दी। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली के नवनियुक्त उपराज्यपाल महोदय विनय कुमार सक्सेना जी का दिल्ली की जनता की तरफ़ से मैं हार्दिक स्वागत करता हूं. दिल्ली की बेहतरी के लिए उन्हें दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल की तरफ़ से पूर्ण सहयोग मिलेगा।’
दिल्ली के उपराज्यपाल रहे श्री अनिल बैजल जी के साथ मिलकर दिल्ली में कई काम किए और कई समस्याओं को ठीक करने की कोशिश की। वे एक बेहद अच्छे इंसान हैं। भविष्य के लिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना करता हूं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 23, 2022
Comments are closed.