कोलकाता के नए पुलिस आयुक्त बने विनीत कुमार गोयल

समग्र समाचार सेवा
कोलकाता, 31 दिसंबर। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विनीत कुमार गोयल कोलकाता पुलिस के नए आयुक्त होंगे। वह सौमेन मित्रा की जगह लेंगे जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे।

1994 बैच के आईपीएस अधिकारी गोयल अपने पिछले कार्यकाल में राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) थे। वह कोलकाता पुलिस के 44वें आयुक्त होंगे।

आदेश में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल सीआईडी ​​के एडीजी और पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) ज्ञानवंत सिंह को राज्य एसटीएफ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

मालदा रेंज के डीआईजी प्रवीण कुमार त्रिपाठी को कोलकाता पुलिस का अतिरिक्त आयुक्त बनाया गया है.

सुकेश कुमार जैन को राज्य यातायात पुलिस का डीआईजी बनाया गया है। जैन अपने अंतिम कार्यभार में राज्य सशस्त्र पुलिस (एसएपी) की 9वीं बटालियन के डीआईजी थे।

कलिम्पोंग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हरिकृष्ण पाल को अपराजिता राय के स्थान पर कोलकाता पुलिस के एसटीएफ का डीसीपी बनाया गया है।

अपराजिता राय को कलिम्पोंग का नया एसपी बनाया गया है।

अलीपुद्वार के एसपी भोलानाथ पांडे को वाई रघुवंशी की जगह जलपाईगुड़ी का एसपी बनाया गया है।

रघुवंशी को अलीपुरद्वार का नया एसपी बनाया गया है। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डीसी (मुख्यालय) अमिताभ मैती को मालदा जिले का एसपी बनाया गया है।

Comments are closed.