पीएम मोदी और राष्ट्रपति के दौरे के बीच कानपुर में हिंसा, छतों और संकरी गलियों से पथराव, उपद्रवियों ने बच्चों को बनाया ढाल
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3जून। कानुपर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बीच शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़क गई. जिसके बाद पुलिस को स्थिति पर नियंत्रण के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. भाजपा की महिला नेता नुपूर के बयान को लेकर कानपुर में बवाल हुआ. जिसे लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कानपुर में दो पक्ष भिड़ गए. यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों की पुलिस से भिड़ंत हो गई. बताया जा रहा है कि बाजार बंद कराने के दौरान निकाले जा रहे प्रदर्शन के दौरान टकराव हुआ. जिसमें कई राउंड फायरिंग हुई और ईंट-पत्थर भी चले. मामला बेगमगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क इलाके का है. जहां यतीमखाने के पास दोनों पक्ष टकरा गए. शुरुआती जानकारी के मुताबिक हिंसा में कई लोग घायल हुए हैं. हालांकि, अभी पुलिस ने इस बारे में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. पुलिस फिलहाल, स्थिति पर नियंत्रण करने में जुटी हुई है. मालूम हो कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर दौरे पर हैं.
दरअसल, कानपुर में सामाजिक संस्था ने मुस्लिम समुदाय से कारोबार बंद रखने की अपील की थी. मुस्लिम समाज भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के टीवी डिबेट के दौरान धर्म आधारित टिप्पणी से नाराज है. जुमे की नमाज के दौराम मस्जिदों से ऐलान हुआ कि मुस्लिम समाज ऐसी टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं करेगा. इसके बाद समाज के लोग प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतर आए. इसी दौरान दुकानें बंद करने की बात कही जाने लगी. तभी हिंसा भड़क गई और टकराव हो गया. इसके बाद पुलिस को भीड़ को काबू करने और स्थिति पर नियंत्रण लाने के लिए लाठीचार्च करना पड़ा.
कानपुर में अब तनावपूर्ण शांति है। हिंसा में करीब 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया है। वीडियो फुटेज के आधार पर दंगाइयों की पहचान की जा रही है। संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।
पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया है जहां पर सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
यहां देंखे वीडिया
#WATCH कानपुर में जुमे की नमाज के बाद नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में बवाल। दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी-बमबाजी। प्रधानमंत्री #NarendraModi के दौरे के चलते प्रशासन मामले को संभालने में जुटा। pic.twitter.com/9w5OpCPNUS
— Hindustan (@Live_Hindustan) June 3, 2022
Comments are closed.