समग्र समाचार सेवा
शिमला, 12 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण लंबे समय से बंद स्कूलों में रौनक लौट आई है। राज्य के सरकारी विद्यालयों में आठवीं से 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए नियमित कक्षाएं सोमवार से लगनी आरंभ हो गई हैं। आठवीं कक्षा के विद्यार्थी 18 महीने बाद स्कूल पहुंचे। हालांकि पहले दिन आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की उपस्थिति कम दर्ज की जा रही है।
हालांकि स्कूलों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी एस.ओ.पी. का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। स्कूलों में दो गज की दूरी, मास्क पहनना, हैंड सैनिटाइजर अनिवार्य रहा। स्कूल में कमरे की क्षमता के अनुसार 50 फीसदी विद्यार्थियों को ही एक कक्षा में बिठाया गया। स्कूलों में प्रार्थना सभा और खेल गतिविधियां नहीं होंगी। इसके अलावा आनलाइन शिक्षण सामग्री प्रतिदिन विद्यार्थियों को भेजी जाएगी।
शिक्षा विभाग ने आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए स्कूलों में मिड डे मील नहीं देने का निर्णय लिया है। बच्चों को अपना लंच साथ लाना होगा।
Comments are closed.