समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28 फरवरी। यूक्रेन में युद्ध के बढ़ते संकट के बीच भारत अपने देश के लोगों को निकालने की पूरी कोशिश कर रहा है। ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक सात सौ से ज्यादा भारतीयों को स्वदेश लाया जा चुका है। इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन की सीमा पर भारतीयों के साथ बदसलूकी की गई।
छात्रों के साथ बदसलूकी पर राहुल दुखी
इसी वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, ‘यूक्रेन में हमारे छात्र इस स्थिति का सामना कर रहे हैं और उनके माता पिता यहां इस वीडियो को देख रहे होंगे। मुझे इसका गहरा दुख है।
सरकार से जल्द सभी भारतीयों को संकट से निकालने की अपील
राहुल ने आगे कहा कि कोई मां बाप नहीं चाहता कि उनके बच्चों के साथ ऐसा हो। सरकार को जल्द से जल्द इन लोगों को बाहर निकालने की पूरी योजना बतानी चाहिए। हम अपने लोगों को इस तरह नहीं छोड़ सकते।‘
Comments are closed.