मुझे मिले सम्मान की असली हकदार आम जनता : विष्णु मित्तल

भाजपा महामंत्री ने स्वयं को मिले सभी प्रतीक चिह्न सेवा बस्ती के परिवारों को समर्पित किए

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली। 11नवंबर: भाजपा दिल्ली प्रदेश के महामंत्री श्री विष्णु मित्तल ने एक अनुकरणीय उदाहरण पेश करते हुए अपने अब तक मिले सभी सम्मान और स्मृति चिह्न माधव सेवा केंद्र, चित्रा विहार सेवा बस्ती के परिवारों को समर्पित कर दिए।

श्री मित्तल ने कहा कि “जनसेवा से ही नेताओं की पहचान बनती है। नेताओं को जो भी सम्मान या प्रतीक चिह्न मिलता है, वास्तव में वह जनता का ही होता है।”

उन्होंने अपने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में प्राप्त प्रतीक चिह्न सेवा बस्ती के भाई-बहनों को भेंट किए। इस दौरान स्थानीय लोगों और सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम समाज में सेवा, साझेदारी और सकारात्मक राजनीति की मिसाल है।

श्री मित्तल ने कहा,

> “ये प्रतीक चिह्न मेरे व्यक्तिगत सम्मान नहीं हैं, बल्कि समाज की उस भावना का प्रतीक हैं जो हमें जनता के सरोकारों से जोड़ती है। मैंने निश्चय किया कि इन्हें उन घरों में पहुँचाया जाए जहाँ इनसे प्रेरणा और आत्मगौरव की नई ज्योति जलेगी। जब हमारे झुग्गी-बस्ती के घरों की दीवारों पर ये सम्मान सजेंगे, तभी इनका सच्चा अर्थ पूरा होगा।”

उनकी इस पहल का स्वागत करते हुए सेवा बस्ती के निवासियों ने कहा कि इस तरह के कदम समाज में संवेदनशील राजनीति की दिशा में प्रेरक भूमिका निभाते हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.