इंदौर में विट्ठल भाई पटेल सम्मान समारोह होगा आयोजित, विजय मनोहर तिवारी व हेमंत शर्मा होंगे सम्मानित

अनूप जलोटा और सुश्री कोयल त्रिपाठी देंगे प्रस्तुती

समग्र समाचार सेवा
इंदौर, 20मई। इंदौर में 21 मई शनिवार को आयोजित एक गरिमामयी आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार विजयमोहन तिवारी को जयप्रकाश चौकसे सम्मान और गुड इवनिंग के संपादक हेमंत शर्मा को विठ्ठल भाई पटेल सम्मान प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर रंगकर्मी भवानी कौल, स्पीड पेंटर सूर्यभान मरावी को विट्ठल भाई पटेल और कर्तिक जोशी को बँटी कुमरावत सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
विट्ठल भाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान के संयोजक ललित अग्रवाल और सह संयोजक सुधीर मालवीया ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी विभिन्न विधाओं की विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा, जबकि इस वर्ष से विट्ठल भाई पटेल के सखा और मूर्धन्य फिल्म समीक्षक श्री जयप्रकाश चोकसे की स्मृति में सम्मान भी प्रारंभ किया जा रहा है कार्यक्रम में पंडित अनूप जलोटा और सुश्री कोयल त्रिपाठी द्वारा गीत गजल कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे ।आयोजको के अनुसार रविंद्र नाट्य गृह में आयोजित होने वाले इस आयोजन के लिए प्रवेश पत्र अनिवार्य है । आयोजन में बड़ी संख्या में रंगकर्मी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

 

 

 

Comments are closed.