समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली 8 अगस्त। प्रधानमंत्री की अगुवाई वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने विवेक कुमार (आईएफएस: 2004) को पीएम के पीएस के रूप में पे मैट्रिक्स के स्तर 14 पर वेतन के साथ नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। इसे इन-सीटू आधार पर तथा संयुक्त सचिव स्तर पर पीएस के पद को पीएम में अपग्रेड करने का आदेश भारत सरकार की उप सचिव निधि श्रीवास्तव द्वारा जारी किया गया था।
बता दें कि 2019 में भारतीय विदेश सेवा (IFS) के 2004 बैच के अधिकारी विवेक कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया था, इससे पहले कुमार प्रधानमंत्री कार्यालय में निदेशक के पद पर कार्यरत थे।
कुमार आईआईटी-बंबई से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है। रूस और ऑस्ट्रेलिया में राजनयिक पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं।
Comments are closed.