समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31 दिसंबर। केंद्र सरकार की मंत्रीमंडलीय नियुक्ति समिति की ओर से पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के महाप्रबंधक और 1983 बैच के सीनियर आईआरएसईई (IRSEE) अधिकारी विनय कुमार त्रिपाठी (Vinay Kumar Tripathi) को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन और सीईओ पद पर नियुक्त किया गया है। महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी की नियुक्ति निवर्तमान चेयरमैन व सीईओ सुनीत शर्मा की जगह पर की गई है. यह नियुक्ति एक जनवरी, 2022 से 30 जून, 2022 के लिए छह माह हेतु की गई है. कमेटी ने उनकी नियुक्ति को 31 दिसंबर, 2022 तक विस्तार देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।
कमेटी की संस्थापन अधिकारी व सचिव दिप्ती उमाशंकर की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए आदेशों के मुताबिक विनय कुमार त्रिपाठी जोकि वर्तमान में पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के महाप्रबंधक पद पर कार्यरत हैं। उनकी नियुक्ति अगले छह माह के लिए रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन व सीईओ के रूप में की जा रही है. यह नियुक्ति 1 जनवरी, 2022 से प्रभावी मानी जाएगी।
Prev Post
46 वीं जीएसटी परिषद की बैठक: कपड़ा क्षेत्र में मौजूदा जीएसटी दरें 1 जनवरी, 2022 से आगे जारी रहेंगी
Next Post
Comments are closed.