मतदाता सूची रिवीजन पर शांभवी चौधरी का वार, राहुल गांधी को बताया हार का बहाना

समग्र समाचार सेवा
पटना, 4 जुलाई: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर शुरू हुई सियासत अब और गरमाती जा रही है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की युवा सांसद शांभवी चौधरी ने इस मुद्दे पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी की आपत्तियों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस पहले से हार मान चुकी है और अब बहानेबाज़ी कर रही है।

मतदाता सूची रिवीजन पर दी सफाई
शांभवी चौधरी ने कहा कि मतदाता सूची का रिवीजन कोई नई बात नहीं है। यह प्रक्रिया लोकतंत्र की मजबूती और पारदर्शिता के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुद पहले इस रिवीजन की मांग कर चुके हैं, लेकिन चुनाव नजदीक आते ही अब सवाल उठाना उनकी हताशा को दिखाता है। उन्होंने दो टूक कहा कि बिहार की जनता कांग्रेस को फिर करारा जवाब देगी।

केजरीवाल पर भी निशाना साधा
अरविंद केजरीवाल के बिहार में अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान पर भी शांभवी चौधरी ने तीखा वार किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली को जिस तरह केजरीवाल ने कर्ज, भ्रष्टाचार और अव्यवस्था में डुबो दिया है, बिहार वैसे हालात कभी नहीं झेलेगा। शांभवी ने कहा कि बिहार की जनता अब विकास की राह पर है और ‘गंदी राजनीति’ को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने साफ कहा कि केजरीवाल दिल्ली में जो कर रहे हैं, वही वहां तक सीमित रखें।

पीएम मोदी को घाना में सम्मान मिलने पर खुशी जाहिर की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना में सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने पर शांभवी चौधरी ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है कि आज विश्व मंच पर भारत के नेता को इतनी प्रतिष्ठा मिल रही है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल मोदी जी का नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का है, जो अब दुनिया में नए भारत की ताकत को महसूस कर रहे हैं।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.