मैनपुरी में वोटर्स ने दी ‘नेताजी’ को सच्ची श्रद्धांजलि, इतिहास रचने की ओर बढ़ रही हैं डिंपल

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ , 8दिसंबर।मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान हुआ था. यह सीट मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर डिंपल यादव समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार हैं. मुख्य मुकाबला सपा और भाजपा के बीच है. भाजपा से रघुराज्य शाक्य मैदान में हैं.

मैनपुरी लोकसभा सीट पर 1996 से लगातार सपा का ही कब्जा रहा है. मुलायम सिंह यादव समेत उनके परिवार से धर्मेंद्र यादव, तेजप्रताप यादव सांसद रह चुके हैं.

Comments are closed.