बिहार पंचायत चुनाव के 8वें चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी, जानें आज कहां- कहां पड़ेगे वोट

समग्र समाचार सेवा
पटना, 24नवंबर। बिहार में 11 चरणों में हो रहे पंचायत चुनाव के आठवें चरण के लिए वोटिंग आज सुबह 7 बजे से जारी है. बिहार के 36 जिलों के 55 प्रखंडों में आज वोट डाले जा रहे हैं. पंचायत चुनाव में जिला परिषद सदस्‍य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्‍य, वार्ड सदस्‍य, सरपंच व पंच के पदों के लिए 11,527 मतदान केंद्रों पर आज सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे. शांतिपूर्ण व निष्‍पक्ष मतदान के लिए चुनाव आयाग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जानकारी कि मुताबिक मंगलवार की देर रात बक्‍सर के चौसा में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की गई थी।

कई जगह ईवीएम में खराबी के कारण मतदान में विलंब हुआ. मतदान अब शांतिपूर्ण जारी है। नक्‍सलियों के वोट बहिष्‍कार एवं नक्‍सली बंदी के बावजूद गया जिले के उग्रवाद प्रभावित डुमरिया प्रखंड के मैगरा में मतदाताओं की लंबी कतार दिख रही है। अभी तक मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है, नक्‍सली बंदी को देखत हुए नक्‍सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। शेखपुरा के बरबीघा की नौ पंचायतों में मतदान की प्रक्रिया एक घंटे विलंब से शुरू हुई है. सर्वा पंचायत के बूथ संख्या 86, 87 और 92 पर ईवीएम खराब होने के कारण एक घंटा बिलंब से मतदान शुरू हुआ।
पंचायत चुनाव के आठवें चरण में 25561 पदों के लिए 36 जिलों के 11,500 बूथों में अधिकांश पर वोटिंग शुरू हो गई है।

आज यहां हो रही है वोटिंग…

1,पटना (बाढ़, पंडारक)
2.बक्सर (चौसा)
3.रोहतास (कोचस, डिहरी)
4.नालंदा (सरमेरा, हरनौत)
5.कैमूर (रामगढ)
6.भोजपुर (आरा सदर)
7.गया (इमामगंज, डुमरिया)
8.नवादा (नवादा, नारदीगंज)
9.औरंगाबाद (ओबरा)
10.सारण (लहलादपुर, बनियापुर)
11.सीवान (रघुनाथपुर, सिसवन)
12.गोपालगंज (थावे, मांझा)
13.वैशाली (महुआ, सहदेई बुजुर्ग)
14.मुजफ्फरपुर (गायघाट, बंदरा)
15.पूर्वी चंपारण (मोतिहारी, कोटवा, पीपराकोठी)
16.पश्चिमी चंपारण (गौनाहा, योगापट्टी)
17.सीतामढी (सुप्पी, रीगा)
18.शिवहर (तरियानी, जि प नि क्षे संख्या- 6)
19.दरभंगा (बिरौल)
20.मधुबनी (झंझारपुर, लखनौर)
21.समस्तीपुर (पटोरी, विद्यापति नगर)
22.सुपौल (सरायगढ, भपटियाही)
23,सहरसा (सिमरी बख्तियारपुर)
24.मधेपुरा (मुरलीगंज)
25.किशनगंज (ठाकुरगंज)
26.पूर्णिया (रुपौली)
27.कटिहार (आजमनगर)
28.अररिया (पलासी)
29.लखीसराय (सूर्यगढ़ा)
30.शेखपुरा (बरबीघा)
32.बेगूसराय (मटिहानी, छौड़ाही)
33.खगड़िया (अलौली जि प्र नि क्षे संख्या- 3 व मानसी जि प्र नि क्षे संख्या- 8)
34.मुंगेर (बरियापुर)
35.जमुई (खैरा)
36.भागलपुर (नाथनगर, सबौर)
37.बांका (कटौरिया)

Comments are closed.