गुस्ताखी माफ़ हरियाणा: देवीलाल की बगावत रोकने के लिए वी पी सिंह ने लागू की थी मंडल रिपोर्ट

पवन कुमार बंसल
पवन कुमार बंसल

पवन कुमार बंसल

देवीलाल की बगावत रोकने के लिए वी पी सिंह ने लागू की थी मंडल रिपोर्ट।

वी पी सिंह ने मण्डल कमीशन की रिपोर्ट
पिछडो के लिए सीने में अथाह पीड़ा के चलते लागू नहीं की बल्कि चौधरी देवीलाल की बगावत को कुचलने के लिए की थी।
चन्दरशेखर को पी एम का चुनाव लड़ने से रोकने को देवीलाल को पी एम् पद देने का हुआ था फैसला।।

जहा तक गरीब और पिछड़े के मसीहा वी पी सिंह को प्रधानमंत्री बनाने में चौधरी देवी लाल के त्याग की अनूठी मिसाल पेश करने की बात है उसमे भी आधा सच है।

मैं उन दिनों चंडीगढ़ जनसत्ता अख़बार का रिपोर्टर था और जनता दल के गठन से पतन तक की हर गतिविधि पर बारीकी से निगाह रखते हुए रिपोर्टिंग की थी। यह तो ठीक है कि चौधरी देवीलाल ने वी पी सिंह को राष्ट्रीय नेता प्रोजेक्ट किया। उनके इलाहाबाद चुनाव में ग्रीन ब्रिगेड भी भेजी।

उन्होंने प्रधानमंत्री पद देवीलाल को ऑफर किया यानि देवीलाल ने VP Singh को सौंप दिया। लेकिन यह सब जनता दल के नेताओ की एक योजना के तहत चंदरशेखर को प्रधानमंत्री पद का चुनाव लड़ने से रोकने के लिए किया गया था।
क्योकि ऐसी आशंका थी की यदि शुरू में ही वी पी सिंह का नाम रखा तो चंदरशेखर मुकाबला करेंगे लेकिन देवीलाल के नाम पर विरोध नहीं करेंगे। हां यह देवीलाल का बड्डपन है कि उन्होंने वायदे के मुताबिक प्रधानमंत्री पद वी पी सिंह के लिए पेश कर दिया।

Comments are closed.