“नीरज शर्मा जिंदाबाद” के नारों से गूंजा एनआईटी विधानसभा का वार्ड-9

समग्र समाचार सेवा
दिल्ली/चंडीगढ़/फरीदाबाद, 18सितंबर। एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा 16 सितबंर को वार्ड-9 में सुरेश तेवितया वाली गली में ट्यूब्ल का शिलान्यास करने पहुंचे तो जनता ने नीरज शर्मा जिंदाबाद के नारे लगाकर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर सुरेश तेवतियां ने बताया की वार्ड-9 में उनके एरिया में पानी की काफी समस्या थी जिसके बारे में उन्होंने समय समय पर विधायक जी को अवगत करवाया था। जिसके बाद विधायक नीरज शर्मा जी ने आज इस ट्यूब्ल का कार्य शुरू करवाया। इसके लिए वार्ड-9 की जनता विधायक जी की बहुत अभारी है।

इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा वार्ड-9 में 8 ट्यूब्लों को पास करवाया गया है जिनके टेंडर हो गए है अब एक-एक करके इन ट्यूब्लों का कार्य शुरू करवाया जाएगा। इन सभी ट्यूब्लों के लगने से आने वाले समय में वार्ड-9 में पानी की समस्या कम हो जाएगी। विधायक नीरज शर्मा को काली मदिंर वाली गली वासियों ने अनुरोध किया कि उनकी गली के ट्यूब्ल का कार्य जल्द शुरू करवाया जाए। इसपर विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि कुछ नेताओ को जनता ने घर बैठा दिया है लेकिन वह फिर भी अपनी ओछि राजनीति कर रोटिंया सेक रहे है।

यही कारण है कि आज इस ट्यूब्ल का कार्य अधर में लटक गया है। विधायक शर्मा ने विश्वास दिलाया की जल्द ही आपके ट्यूब्ल के कार्य को शुरू करवाया जाएगा।

इस मौके पर सुरेश तेवतिया एंव उनके साथियों ने फुल मालाओं और ढोल नगाडों से उनका स्वागत किया गया। सभी ने नीरज शर्मा जिदांबाद के नारे लगाए गए। इस मौके पर इन्द्रपाल फौजी, गिर्राज मुदगिल,गुडडृ भडाना, राहुल भडाना, राजेन्द्र ठाकुर, भानूप्रताप, इस्लाम खान, हरीराज, अमीलाल, हुकम सिंह, धनश्याम, कन्हैया लाल, धर्मपाल, डुलीचंद, विनय कुमार, रामकुमार, पचौरी, रवि पाल, सुंदर दहिया, जगबीर, बृजलाल यादव, अमीचंद, देवी, सतेन्द्र, नवीन कौशिक, बिट्टू, करमबीर, फौजी जाट, सतबीर,रामबीर, नीरंजन, फुल सिंह, मदनलाल, पप्पू दहिया, मुररी एंव अन्य गणमान्य साथी उपस्थित रहे।

Comments are closed.