सपा सांसद राम गोपाल यादव के बंगले में जलभराव, स्टॉफ ने गोद में उठाकर कार में बैठाया, वीडियो वायरल

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29 जून। दिल्ली में शुक्रवार (28 जून) की सुबह तेज बारिश हुई वहीं कई इलाकों में अभी भी हल्की बूंदाबांदी हो रही है. मानसून की पहली बारिश ने दिल्ली की सड़कों को दरिया बना दिया है. इसके बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया है. स्कूल और दफ्तर जाने वाले लोगों के लिए बारिश ने आफत खड़ी कर दी है. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव के बंगले के बाहार पानी भरा हुआ नजर आ रहा है. जिसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि राम गोपाल यादव का स्टॉफ उन्हें गोद में उठाकर कार में बैठा रहा है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सपा के सांसद रामगोपाल यादव को उनके स्टाफ के सदस्यों ने गोद में उठाकर कार में पहुंचाया. क्योंकि उनके बंगले के चारो-तरफ पानी भरा हुआ है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटौर रही है.

बारिश बनी आफत
एकतरफ जहां बारिश के कारण दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं बारिश उन लोगों के लिए आफत बन गई है जिन्हें घर से बाहार स्कूल और दफ्तर जाना पड़ रहा है. कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या सामने आ रही है. भारी बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत भी गिर गई, वहीं कई जगहों पर पेड़ भी गिर गए हैं. दिल्ली के महरौली बदरपुर रोड, शांति पथ, तीन मूर्ति मार्ग, मूलचंद ,कनॉट प्लेस, मिंटो ब्रिज, सहित कई इलाकों में कमर तक पानी भर गया है.वहीं कई गाड़ियां पानी में तैरती नजर आ रही हैं. इसके अलावा दिल्ली के मिंटो रोड पर बने ब्रिज नीचे एक ट्रक ही पानी में डूब गया. लोगों को बारिश से परेशानी न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी भा जारी की.

 

Comments are closed.