‘हम Shri Ram की मर्यादा भी जानते हैं और अपनी सीमा की रक्षा करना भी- पीएम मोदी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24अक्टूबर। देशभर में आज बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक ‘विजयादशमी’ यानी दशहरा (Dussehra 2023) मनाया जा रहा है. अलग-अलग राज्यों में आयोजित रामलीलाओं में रावण वध के बाद रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन होगा. द्वारका श्री रामलीला सोसायटी, सेक्टर 10 में आयोजित रामलीला में आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पहुंचेंगे और रावण दहन कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे है.
पीएम मोदी ने द्वारका सेक्टर 10 रामलीला में रावण दहन से पहले कहा कि ये अत्याचारी रावण पर भगवान श्री राम के विजय का पर्व है. ये अपने संकल्पों को दोहराने का भी पर्व है. चंद्रमा पर हमारी विजय का दो महीने पूरे हुए हैं. हमारी शक्ति पूजा केवल हमारे लिए ही नही , पूरी श्रृष्टि की है. हम Shri Ram की मर्यादा भी जानते हैं. और अपनी सीमा की रक्षा करना जानते हैं. अयोध्या की अगली राम नवमी पर रामलीला के मंदिर में गूंजा स्वर विश्व में गूंजने वाला है.

बता दें कि राष्ट्रपति मुर्मू दशहरा के मौके पर लालकिला पहुंच गई हैं. यहां कुछ देर ही देर में रावण दहन किया जायेगा.

Comments are closed.