हम कम्यूनिटी हॉस्पिटल बनना चाहते हैं- धनंजय तेवतिया
15 दिन तक चले मेडिकल कैंप का ढाई सौ से अधिक लोगों ने लाभ उठाया- डॉ. तोमर
समग्र समाचार सेवा
गाजियाबाद/ वैशाली, 16 जुलाई। नवीन हॉस्पिटल की ओर से डॉक्टर्स डे के मौके पर 1 जुलाई को शुरू किया गया। हेल्थ कैंप शुक्रवार को संपन्न हो गया। कैंप के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नवीन हॉस्पिटल्स ग्रुप के डायरेक्टर धनंजय तेवतिया ने कहा कि हम कम्यूनिटी हॉस्पिटल बनना चाहते हैं, ताकि जरूरतमंदों को जरूरी मेडिकल सुविधाएं सस्ती दरों पर उपलब्ध करा सकें। 15 दिन तक हॉस्पिटल में संचालित हेल्थ कैंप इसी प्रयास का हिस्सा है। उन्होंने कहा वैशाली, इंदिरापुरम के लोगों को आगे भी इस प्रकार की सेवाएं देते रहेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे इंदिरापुरम गुरूद्वारे के प्रधान और ऑक्सीजन मैन के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले गुरप्रीत सिंह रम्मी का धनंजय तेवितिया ने फूल भेंट कर स्वागत किया। रम्मी ने अपने संबोधन में कहा मानव मात्र की सेवा करना हमारा उद्देश्य है, हमारे लिए न कोई हिंदू है, न मुसलमान। हमारे लिए सब इंसान हैं। उन्होंने कोविड काल में इंदिरापुरम गुरूद्वारे पर ऑक्सीजन लंगर लगाकर करीब 16000 लोगों की जान बचाई। श्री रम्मी ने कहा हम डॉक्टर तो नहीं हैं लेकिन डाक्टरों की मदद से इंसानियत की सेवा का फर्ज निभाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा किसी भी मरीज के लिए डाक्टर भगवान के समान होता है और नवीन हॉस्पिटल की कम्यूनिटी के लिए बाउंडिंग काबिले तारीफ है। डॉ. सुशील खोखर ने कहा मानव सेवा हर डॉक्टर का धर्म होता है।
कार्यक्रम का संचालन नवीन हॉस्पिटल्स के ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर डॉ. अनिल तोमर ने इंदिरापुरम गुरूद्वारे की मांग पर राउंड द क्लॉक चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि यदि गुरूद्वारे में मेडिकल टीम भेजनी होगी तो हम वह भी करेंगे। डा. तोमर ने बताया 1 से 15 जुलाई तक नवीन हॉस्पिटल में संचालित मेडिकल कैंप का आसपास के ढाई सौ अधिक लोगों ने लाभ उठाया। कैंप में निशुल्क ओपीडी के साथ ही तमाम जांचों पर भी 20 से 25 प्रतिशत तक छूट दी गई। उन्होंने बताया 120 लोगों ने पैथोलॉजी और 104 लोगों की रेडियोलॉजी से संबंधित जांच की गईं। इतना ही एम्स में अपनी सेवाएं दे चुकीं डॉ. ख्याति शर्मा ने 66 लोगों को फिजियोथेरेपी से संबंधित सेवाएं प्रदान कीं। मेडिकल कैंप में हर्षित, अश्विनी और कुलदीप सिंह का विशेष सहयोग रहा।
Comments are closed.