उप्र में योगी दोबारा आए तो हम जिंदा नहीं बचेंगेः मुनव्वर राना

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 29 जनवरी। उत्तर प्रदेश चुनाव में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राना फिर से चर्चा में हैं। यूपी चुनाव को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच शायर मुनव्वर राना  ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  को निशाने पर लिया और कहा कि अगले पांच साल में योगी आ गए तो हम जिंदा नहीं बचेंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि वह पलायन करने के लिए भी तैयार बैठे हैं।

हम बेमौत नहीं मरना चाहते
यूपी चुनाव के मद्देनजर मशहूर शायर मुनव्वर राना ने कहा कि पांच साल में तो हम बच गए, मगर अगले पांच साल में योगी आ गए तो हम जिंदा नहीं बचेंगे। मरना तो वैसे ही है लेकिन बेमौत नहीं मरना चाहता। बीजेपी के नेता पलायन करने वाले को पश्चिम यूपी में तलाश रहे है, मगर मैं यहां बैठा हूं पलायन करने के लिए, मुझसे कोई नहीं मिल रहा। मैं इसी देश में मरूंगा, वो लोग और थे जो करांची चले गए।

पहले भी अपने बयानों के लिए रह चुके हैं सुर्खियों में

शायर मुनव्वर राना इससे पहले अपने कई बयानों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं. बीते दिनों मुनव्वर राना ने महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबानी आतंकियों से की थी. इस बयान पर अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता ने हजरतगंज थाने में तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। महासभा ने तहरीर में राना पर कार्रवाई की मांग की थी। हिंदूवादी संगठन के नेता से शिशिर चतुर्वेदी ने मुकदमा दर्ज कराया था।

Comments are closed.