‘कमजोर महिलाओं को…’, मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान से भड़कीं निर्मला सीतारमण बोलीं -“हम सभी को हमारी पार्टी, पीएम ने सशक्त बनाया है”.

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,20सिंतबर। लोकसभा में मंगलवार को महिला आरक्षण बिल पेश किया गया. इस बीच विपक्ष की तरफ से काफी हंगामा हुआ. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने जब इसपर अपनी बात रखी तो केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुरी तरह से भड़क गईं.

दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे कहा, ‘महिला आरक्षण विधेयक 2010 में ही पारित हो चुका है, यह तब हुआ जब केंद्र ने लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की मांग वाला कानून पेश किया. वे हमें श्रेय नहीं देते हैं, लेकिन मैं उनके ध्यान में लाना चाहता हूं कि महिला आरक्षण विधेयक 2010 में पहले ही पारित हो चुका था, लेकिन इसे रोक दिया गया था.’

निर्मला सीतारमण का पलटवार
खड़गे ने आगे कहा, ‘राजनीतिक दलों को ‘कमजोर’ महिलाओं को चुनने की आदत है और वे उन लोगों को नहीं चुनेंगे जो शिक्षित हैं और लड़ सकती हैं.’ खड़गे के इस बयान के बाद संसद में जमकर हंगामा हुआ. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खरगे पर पलटवार करते हुए कहा, ‘हम विपक्ष के नेता का सम्मान करते हैं लेकिन यह व्यापक बयान देना कि सभी पार्टियां ऐसी महिलाओं को चुनती हैं जो प्रभावी नहीं हैं, बिल्कुल अस्वीकार्य है. हम सभी को हमारी पार्टी, पीएम ने सशक्त बनाया है.’ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक सशक्त महिला हैं.’

जवाब में क्या बोले खड़गे?
वहीं, इसपर सीतारमण को जवाब देते हुए खरगे ने कहा, ‘पिछड़ी, एसटी की महिलाओं को ऐसे मौके नहीं मिलते, जो उन्हें मिल रहे हैं, यही हम कह रहे हैं.’ दरअसल, ये तब हुआ जब केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पेश किया. कानून की सराहना करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यसभा सदस्यों से अपील की कि जब महिला आरक्षण विधेयक ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ लोकसभा से पारित होने के बाद उच्च सदन में आए तो सर्वसम्मति से इसे मंजूरी दें.’

Comments are closed.