मानव कल्याण समिति की तरफ से आयोजित हुई वेबिनार, कोविड 2.0 पर हुई चर्चा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10मई। मानव कल्याण समिति की तरफ से कोविड 2.0 पर एक 9 मई 2021 समय 4:30 पर एक वेबनार आयोजित किया गया , जिसमें देश व विदेश से डॉ राजीव सूद ( फाउन्जर डीन ऑफ आरएमएल हॉस्पिटल) डॉ रविन्द्र दिवान (एमएस, एमसीएच के निदेशक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ट्यूबरकुलोसिस एंड रेस्पिरेटरी डिजीज), डॉ. राजेन्द्र धामीजिया (न्यूरोलॉजिस्ट एंड मूवमेंट डिसऑर्डर, न्यूरोलॉजी विभाग ऑफ़ प्रमुख हेड हार्डिंग मेडिकल कोलाज एंड हॉस्पिटल), डॉ. बलवंत गुप्ता (एमडी एमएसीसी यूएसए फिजिशियन एंड हार्ट स्पेशलिस्ट रतन हॉस्पिटल, जालंधर एफबी), डॉ. सुशील विमल (एमबीबीएस एमडी गोल्डमेडिस्ट डीएनबी डब्टी कमिश्नर एनयूएच हेल्थ एंड फैमिली फेलवेयर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया), डॉ. प्रदीप अग्रवाल (सीनियर कंसल्टेंट फ़िज़ियोथेरेपिस्ट एन एस एच यूके) डॉ। परम हंस मिश्रा ( सीओओ- आई क्यू, मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल दुर्गापुर) डॉ। हरीश शर्मा (प्लास्टिक सर्जरी सफदरजंग अस्पताल में एमसीएच और डीएनबी) सभी डॉक्टरो की टीम ने आकर समाज मे जागरूकता अभियान चलाया गया जिस वेबनार को सुनने के लिए भारत के अलावा फिजी, पेरू तथा अन्य देशों से लोग जुड़े ,इसी तरह समय समय पर मानव कल्याण समिति की तरफ से समाज को जागरूक करने के लिए भिन्न भिन्न तरह का जागरूक अभियान चलाती रहेगी! जिसमे मुख्य रूप से मानव कल्याण समिति के अध्यक्ष ऐडवोकेट ललिता चौधरी ,उपाध्यक्ष भावना ठाकुर सचिव ऋषभ अम्बावत, कोषाध्यक्ष सतवीर सिंह,सँयुक्त सचिव अमरीक सिंह, अन्य लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.