समग्र समाचार सेवा
पटना, 24 सितंबर: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी रोहिणी आचार्य का सोशल मीडिया पर पोस्ट तेज़ी से वायरल हो रहा है। उन्होंने अपनी भावनाओं को बेबाकी से व्यक्त करते हुए अपनी चुनौती और नाराजगी जाहिर की।
चुनौती और स्पष्ट संदेश
रोहिणी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि वह सभी गंदी सोच रखने वालों और उन लोगों को चुनौती देती हैं, जो उनके या किसी अन्य के लिए झूठ फैलाते हैं। उन्होंने कहा, “कोई अगर ये साबित कर दें कि मैंने अपने या किसी और के लिए कुछ मांगा या अपने आदरणीय पिता को किडनी दिया जाना झूठ है, तो मैं राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन से खुद को अलग कर लूंगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि दोषारोपण करने वालों को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए, अगर वे अपना दुष्प्रचार साबित नहीं कर सकते। रोहिणी ने साफ किया कि भविष्य में कोई भी झूठी और अपमानजनक बातें किसी मां, बहन या बेटी के बारे में नहीं फैलाएगा।
मेरी खुली चुनौती है सभी गंदी सोच रखने वालों और ऐसे लोगों को शह दे रहे तमाम लोगों को कि "कोई अगर ये साबित कर दे कि मैंने अपने या किसी और के लिए भी कभी कुछ व् कोई मांग "किसी" के पास रखी और अपने आदरणीय पिता को मेरे द्वारा अपनी किडनी दिया जाना झूठ है , तो राजनीतिक व् सार्वजनिक जीवन…
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) September 24, 2025
पुराना वीडियो और बहादुरी का जज्बा
रोहिणी ने अपने पुराने वीडियो को रीपोस्ट किया, जिसमें वह ऑपरेशन के लिए स्ट्रेचर पर लेटी मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “जो जान हथेली पर रखकर बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने का जज्बा रखते हैं, बेखौफी, बेबाकी और खुद्दारी तो उनके लहू में बहती है।” यह पोस्ट उनके साहस और मजबूती का प्रतीक बन गई है।
सोशल मीडिया से अनफॉलो
हाल ही में रोहिणी ने यादव परिवार के सभी सदस्यों को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था। उनकी फॉलोइंग लिस्ट में अब न तो लालू परिवार का कोई सदस्य है और न ही पार्टी के कार्यकर्ता। वर्तमान में वह सिर्फ तीन लोगों को फॉलो करती हैं। इस कदम को लेकर सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
रोहिणी आचार्य का यह पोस्ट न केवल व्यक्तिगत भावनाओं का प्रदर्शन है, बल्कि यह राजनीतिक और सामाजिक जिम्मेदारी का भी संदेश देती है। उनके साहसिक शब्दों ने सोशल मीडिया पर बहस और समर्थन दोनों को जन्म दिया है, साथ ही यह साबित किया कि परिवार और समाज के प्रति उनका दृष्टिकोण दृढ़ और स्पष्ट है।
Comments are closed.