समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21 जून: ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित लेख में भारत की विदेश नीति को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा कि भारत और ईरान के संबंध ऐतिहासिक और रणनीतिक रहे हैं, और यह दोस्ती समय-समय पर दोनों देशों के हित में काम आई है। उन्होंने विशेष रूप से 1994 में कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में आए प्रस्ताव को याद किया, जिसे ईरान के समर्थन से रोका जा सका था।
भारत-इजरायल साझेदारी को बताया संतुलन का अवसर
सोनिया गांधी ने स्वीकार किया कि भारत और इजरायल के बीच पिछले दशकों में रणनीतिक संबंधों में मजबूती आई है। उन्होंने लिखा कि भारत के पास दोनों देशों के साथ अच्छे रिश्ते हैं, इसलिए वह एक “डिप्लोमैटिक ब्रिज” की भूमिका निभा सकता है। उनके अनुसार, इस क्षेत्र में रह रहे लाखों भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और स्थिरता भारत के लिए सीधा राष्ट्रीय हित का मामला है।
मोदी सरकार की फिलिस्तीन नीति पर उठाया सवाल
लेख में सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार की विदेश नीति पर भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि भारत पारंपरिक रूप से फिलिस्तीन के स्वतंत्रता संघर्ष का समर्थक रहा है, लेकिन वर्तमान सरकार ने उस नीति से विचलन दिखाया है, जो चिंताजनक है। उन्होंने लिखा कि शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की भारतीय नीति को छोड़ना हमारी नैतिक पहचान को कमजोर करता है।
गाजा संकट और भारत की चुप्पी पर चिंता
सोनिया गांधी ने गाजा पट्टी में मानवीय त्रासदी और ईरान-इजरायल तनाव पर भारत की चुप्पी को “अस्पष्ट और अप्रत्याशित” बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत को अपनी विदेश नीति को स्पष्ट रूप से परिभाषित करना चाहिए, संवाद को बढ़ावा देना चाहिए और तनाव कम करने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उनके अनुसार, “अभी भी समय है कि भारत एक संतुलित, नैतिक और जिम्मेदार भूमिका निभाए।”
खरगे ने किया समर्थन, सरकार से संतुलन की मांग
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोनिया गांधी के लेख को X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया और उसमें व्यक्त विचारों का समर्थन किया। उन्होंने सरकार से अपील की कि वह पश्चिम एशिया के संकट पर संतुलित, नैतिक और मानवीय दृष्टिकोण अपनाए और भारत की वैश्विक छवि को मजबूत बनाए।
Sharing an excerpt from CPP Chairperson, Smt. Sonia Gandhi’s piece in @the_hindu today, elucidating and reiterating the Congress party’s stand on our Foreign Policy in West Asia —
‘Iran has been a long-standing friend to India and is bound to us by deep civilisational ties. It… pic.twitter.com/AO0XjkBpNW
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 21, 2025
Comments are closed.