समग्र समाचार सेवा
कोलकाता, 17 सितम्बर। अर्पिता घोष को तत्काल प्रभाव से तृणमूल कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया गया है।अर्पिता घोष ने 15 सितंबर को अचानक राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था। राज्यसभा के सभापति ने भी इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। अर्पिता ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी को पत्र लिखकर कहा था कि अब वह सांसद नहीं बनना चाहती बल्कि बंगाल के लिए काम करना चाहती हैं.
हाल ही में समाप्त हुए मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में हंगामे के कारण घोष निलंबित सदस्यों में शामिल थे।
Comments are closed.