पश्चिम बंगाल के बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह घर पर हमला, सभी सुरक्षित

समग्र समाचार सेवा
कोलकाता, 8 सितंबर। भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना स्थित आवास पर तड़के कम से कम तीन देसी बम फेंके गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तड़के तीन बजे हुए हमले में कुछ लोग घायल हुए हैं। विस्फोट से आवास का द्वार आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘ जांच जारी है। हम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रहे हैं और चश्मदीदों तथा स्थानीय लोगों से भी पूछताछ जारी है। मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।’’हमले के समय सांसद दिल्ली में थे, हालांकि आज ही वह वापस लौट आए। उन्होंने उनके भाटपाड़ा स्थित आवास पर हुए हमले के पीछे तृणमूल कांग्रेस के लोगों के होने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा भगवा पार्टी द्वारा आगामी उपचुनाव के लिए उन्हें भवानीपुर विधानसभा सीट का पर्यवेक्षक बनाने का निर्णय लेने के कारण किया गया।

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस हमले को लेकर सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाए है। उन्होंने ट्वीट लिखा कि पश्चिम बंगाल में प्रचंड हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही है। आज सुबह सांसद के आवास के बाहर बम विस्फोट चिंता की बात है और राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है। मैं इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा करता हूं। जहां तक अर्जुन सिंह की सुरक्षा का सवाल है तो पहले भी इस मुद्दे को उठाया जा चुका है।

अर्जुन सिंह ने कहा कि इस घटना की जांच भी बंगाल सरकार करेगी और पहले की तरह ही मामले को रफा-दफा कर देगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में न एफआईआर होगी न कोई चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

Comments are closed.