समग्र समाचार सेवा
कोलकाता, 1सितंबर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने महाभारत को काजी नजरुल इस्लाम द्वारा लिखा हुआ बताया है. वीडियो पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इससे पहले उन्होंने भारत के अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा को राकेश रोशन कह दिया था. वहीं पुराने बयान में उन्होंने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी चंद्रमा पर पहुंची थीं.
ममता बनर्जी अपने चौंकाने वाले बयानों के कारण चर्चा में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी के वीडियो पर तमाम तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान दिए गए भाषण में ममता बनर्जी छात्रों को पढ़ाई के साथ महापुरुषों के द्वारा लिखे गए ग्रंथों और किताबों को पढ़ने के लिए प्रेरित करना चाह रहीं थीं.
After sending Rakesh Roushan and Indira Gandhi on the Moon 🤣🤣
Now New Gem of Mamata Banerjee👇🏻👇🏻 pic.twitter.com/fIlR4doxKP
— sona (@Sonaj_Sin) August 30, 2023
उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि ‘ केवल पढ़ाई करने से कोई भी व्यक्ति सीख नहीं पाता है, दिल बड़ा रखना पड़ता है. हमारे महापुरुषों ने क्या लिखा है, उसे पढ़ें और समझें. रवींद्रनाथ, नजरुल, विवेकानंद को पढ़ें…. महाभारत, नजरुल इस्लाम ने लिखा था.’ हालांकि महर्षि वेदव्यास ही महाभारत ग्रंथ के रचनाकार माने जाते हैं और उनसे सुनकर भगवान श्री गणेश ने इस महाग्रंथ को लिखा था.
बता दें कि काजी नजरुल इस्लाम को बंगाल में महान कवि के रूप में सम्मान दिया जाता है. वे विद्रोही कविताएं लिखते थे. उनके सद्भाव को बढ़ाने वाले गीत बंगाल में प्रसिद्ध हैं. ममता बनर्जी ने इससे पहले कहा था कि जब इंदिरा गांधी चांद पर पहुंचीं तो उन्होंने राकेश से पूछा था कि वहां से हिंदुस्तान कैसा दिखता है? इस पर उन्होंने जवाब दिया था ‘ सारे जहां से अच्छा’.
Comments are closed.