टीएमसी नेता के घर बरामद हुई ईवीएम मशीन और 4 वीवी पैड, ग्रामीणों ने मचाया हंगामा

समग्र समाचार सेवा
कोलकाता, 6अप्रैल।
पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव से पहले ही बहुत बड़ा हंगामा हो गया। राज्य के हावड़ा के उलूबेरिया नॉर्थ में TMC के एक नेता के घर से ईवीएम और वीवीपैड बरामद की गई है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने सेक्टर अधिकारी को पकड़कर प्रदर्शन किया है।
जानकारी के मुताबिक हावड़ा जिले के उलूबेरिया उत्तर विधानसभा से TMC नेता गौतम घोष के घर के बाहर से EVM और वीवीपैट बरामद की गई। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। जिसके बाद केंद्रीय बलों और पुलिस ने ग्रामीणों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।

भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से बताया गया कि TMC नेता के घर के बाहर मिलीं EVM रिजर्व मशीन थीं। इन मशीनों को चुनाव प्रक्रिया से हटा दिया गया है। मामले में दोषी सभी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक सेक्टर अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

बता दे कि इससे पहले असम में दूसरे चरण के मतदान के दौरान भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। वहां एक BJP प्रत्याशी की पत्नी के वाहन में EVM ले जाने पर हंगामा हो गया था।

Comments are closed.