समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19जून। दिल्ली में आए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आज शुक्रवार को राज्य में वापस लौटने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके निवास पर मुलाकात की। बता दें कि उनकी मीटिंग करीब 1 से डेढ़ घंटे तक चली। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के बाद उनके आवास से रवाना हो चुके हैं।
बता दें इससे पहले गुरुवार को भी गवर्नर जगदीप धनखड़ ने अमित शाह से मुलाकात की थी।
बता दें कि राज्यपाल धनखड़ मंगलवार को दिल्ली आए थे। उनके कोलकाता से रवाना होने से एक दिन पहले ही बीजेपी विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में कथित तौर पर कानून एवं व्यवस्था बिगड़ने को लेकर उन्हें एक याचिका दी थी। धनखड़ ने इस संबंध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी एक पत्र लिखा था और उन पर राज्य में चुनाव के बाद हिंसा पर चुप्पी साधने और प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया था।
Comments are closed.