पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: 6 जिलों की 45 सीटों पर 5वें चरण की वोटिंग शुरू, मतदाताओं में दिखा उत्साह
समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 17अप्रैल।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के 5 वें चरण के लिए आज शनिवार को सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया है। मतदान में भारी संख्या में वोटर्स मतदान के केंद्रों पर पहुंच रहे है। बता दें कि वेस्ट बंगाल की 45 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग कड़ी सुरक्षा और कोविड प्रोटोकाल के साथ कराई जा रही है। पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के मतदान के लिए, छह जिलों की 45 विधानसभा सीटों के वोटों के लिए – उत्तर 24 परगना, पुरबा बर्धमान, नादिया, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिले में में आज मतदान हो रहा है।
Voters queue up to cast their votes as 5th phase of polling begins; visuals from Kamarhati, West Bengal#WestBengalPolls pic.twitter.com/UO0ZrQWOCP
— ANI (@ANI) April 17, 2021
पांचवें चरण में 45 सीटों पर कुल 319 उम्मीदवार – जिनमें से 39 महिलाएं हैं. आज की वोटिंग के बाद पश्चिम बंगाल की कुल 294 सीटों में से आधी से अधिक सीटों के उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में सील हो जाएगा. टीएमसी के गौतम देब, ब्रत्य बसु, भाजपा के जगन्नाथ सरकार और समिक भट्टाचार्य सहित कई प्रमुख मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं।
पीएम मोदी ने भी वोटरों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है।
Urging all those voting in today’s fifth phase of the West Bengal elections to vote in large numbers. First time voters in particular should exercise their franchise.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 17, 2021
Comments are closed.