समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 10मई। पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव में शानदार जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस के 43 सदस्यों ने सोमवार को कोलकाता के राजभवन में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने किया। बता दें कि आज
तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनीं ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल का आज शपथ ग्रहण समारोह था।
राजभवन में आयोजित साधारण समारोह में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी की उपस्थिति में सुबह 10:45 बजे पश्चिम बंगाल सरकार के नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। मंत्रिमंडल में आठ महिलाएं भी हैं।
राज्यपाल जगदीप धनखड ने मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में लोगों ने वोट करने का फैसला किया इसलिए उन्हें अपनी ज़िदगी और मानव अधिकारों की कीमत चुकानी पड़ रही है। अगर आपका वोट आपकी मौत, संपत्ति की तोड़-फोड़ और लूट का कारण बनता है, तो ये लोकतंत्र का अंत है।
Kolkata: 43 TMC leaders sworn-in as ministers in West Bengal cabinet pic.twitter.com/FRIZL5eUJx
— ANI (@ANI) May 10, 2021
ज्ञात हो कि तृणमूल कांग्रेस ने इस बार के विधानसभा चुनाव में 213 सीट हासिल की है।
बता दें कि जाने- माने चेहरे क्रिकेटर मनोज तिवारी, पूर्व आईपीसी अधिकारी हुमायूं कबीर को ममता की कैबिनेट में पहली बार मौका मिला है। हालांकि, अभी विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है। मंत्रिमंडल में 24 कैबिनेट दर्जे के मंत्री हैं, तो 10 को स्वतंत्र प्रभार और नौ राज्य दर्जा के मंत्री हैं।
कैबिनेट मंत्री
मानस रंजन भूनिया, सौमेन कुमार महापात्र, सुब्रत मुखर्जी, पार्थ चटर्जी, अमित मित्रा, साधना पांडे, ज्योति प्रिया, मल्लिक , बंकिम चंद्र हाजरा, मोलोय घटक ,अरूप बिस्वास, उज्ज्वल बिस्वास, अरूप रॉय, रथ राय, रथ रॉय हकीम ,चंद्रनाथ सिन्हा, सोभनदेब चट्टोपाध्याय, ब्रत्य बसु, पुलर रॉय, शशि पांजा, मो. गुलाम रब्बानी, बिप्लब मित्रा, जावेद अहमद खान, स्वप्ननाथ और सिद्दीकुल्ला चौधरी
राज्य मंत्री
ज्योत्सना मंडी, प्रवेश परेश चंद्र, सेउली साहा, दिलीप मोंडल, अखरुज्जमां, श्रीकांत महतो, यस्मीन सबीना, बीरबाहा हांसदा और मनोज तिवारी
स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री
सुजीत बोस, हुमायूं कबीर, बेचारम मन्ना, सुब्रत साहा, अखिल गिरी, चंद्रिमा भट्टाचार्य, रत्ना डे नाग, संध्याणी टुडू, बुलू नायक बारिक और इंद्रनील सेन
Comments are closed.