पश्चिम बंगाल: राज्य सरकार का ऐलान, 16 से 30 मई तक लॉकडाउन का सख्ती से हो पालन

समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 15मई। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में 16 से 30 मई तक सख्त लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है।
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान स्कूल-कॉलेज और अन्य सभी शिक्षण संस्थान के साथ मेट्रो और बस सेवाओं को भी पूरी तरह बंद रखने का ऐलान किया गया है।
राज्य के मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय ने बताया कि जरूरी सेवाओं के अलावा कुछ भी चालू नहीं रहेगा और इनसे जुड़े लोगों को ही ट्रैवल करने की आजादी रहेगी।

जानिए राज्य में किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां-

शादियों में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति है जबकि अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकेंगे
सभी शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे।
सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे, सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े ऑफिस काम करेंगे।
चाय बागान में 50%, जूट मिलों में 30% उपस्थिति के साथ होगा काम।
सभी निजी कार्यालय बंद रहेंगे, वर्क फ्रम होम की अनुमति है, एटीएम और बैंक 10 बजे से 2 बजे तक खुले रहेंगे।

सभी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बार, जिम और मनोरंजन से जुड़े स्थल भी बंद रहेंगे.
सुबह 7 बजे से 10 बजे तक किराना दुकान, खुदरा बाजार खुले रहेंगे. शापिंग मॉल, रेस्तरां, स्वीमिंग पूल, सिनेमा हॉल बंद रहेंगे।
बस-मेट्रो सभी पूरी तरह से बंद रहेंगी, अंतरराज्यीय बस सेवा भी पूरी तरह बंद रहेगी।

मिठाई और मीट की दुकान सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुलेंगी, राजनीतिक और धार्मिक सभाओं पर पूरी तरह पाबंदी है।
मेडिकल से जुड़े उद्योग छोड़कर सब बंद रहेंगे, ई-कॉमर्स सेवाएं चालू रहेंगी, ऑप्टिकल की दुकाने सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुलेंगी।.

Comments are closed.