समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7अक्टूबर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं. राजस्थान में कांग्रेस में चुनावी तैयारियों में लगी है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सियासी खींचतान छिपी नहीं हैं. इस बीच अशोक गहलोत ने ऐसा बयान दिया है, जिसकी चर्चा हो रही है. अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को लेकर कुछ ऐसा कहा है जो काफी समय से सुनने को नहीं मिला था.
अशोक गहलोत से पूछा गया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे में सचिन पायलट की क्या भूमिका होगी? इसका जवाब देते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि मैं कौन होता हूँ सचिन पायलट को भूमिका देने वाला. कुछ कहने वाला. सचिन पायलट अब हाईकमान हो गए हैं. उन्हें अब कांग्रेस अध्यक्ष ही कुछ कह सकते हैं.
अशोक गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट कांग्रेस वर्किंग कमेटी में शामिल किये गए हैं. ये बहुत बड़ा पद होता है. सचिन पायलट खुद हाईकमान हैं. राजस्थान में किसे टिकट मिलेगा, किसे नहीं, इसमें सचिन पायलट की भूमिका होगी ही. ऐसे में मैं उन्हें कुछ नहीं कह सकता हूं.
अशोक गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट को कुछ कहना कांग्रेस हाईकमान को कुछ कहने के बराबर होगा. वे हाईकमान से सम्बंधित हैं. इसलिए वह सचिन पायलट को कुछ नहीं कह सकते हैं.
बता दें कि राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच एक समय भयंकर खींचतान रही है. इतनी अधिक कि सचिन पायलट ने बगावत कर दी थी, हालाँकि उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी थी, लेकिन उनके तेवर ने कांग्रेस को मुश्किल में डाल दिया था. कांग्रेस ने काफी कोशिशों के बाद दोनों नेताओं के बीच सुलह करा पाई. विधानसभा चुनाव नजदीक हैं इसीलिए दोनों नेता और कांग्रेस किसी भी तरह का विवाद फ़िलहाल नहीं चाहते हैं.
Comments are closed.