समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16मई। जबसे वैश्विक महामारी कोरोना ने देश में पैर पसारना शुरू किया है तबसे देश- विदेश हर जगह मास्क लगाने का प्रचलन बहुत तेजी से शुरू हुआ और हो भी क्यों ना.. कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र यह सुरक्षित तरिका है जो 90% आपको कोरोना से बचाने में मददगार है। हालांकि कोरोना से बचने के और उपाय है जैसे सेनिटाइजिंग, सोशल डिस्टेंसिंग आदि।
कोरोना वायरस से बचने का सबसे सुरक्षित तरिका मास्क को ही माना गया है। इसलिए मास्क की अहमियत को समझना बेहद जरूरी है। अब कोरोना के आते ही बाजार में तरह तरह के मास्क भी आने लगे है….ये तो होना ही है…यही प्रचलन है.. जिसकी डिमान्ड होती है बाजार में वह बहुत तेजी से आता है और अलग अलग प्रकार का आता है..अलग अलग दाम का आता है। मतलब ये समझ के ले कि जैसे बाजार में कपडे़ अलग अलग दाम में अच्छे और खराब गुणवत्ता के होते है वैसे ही बाजार में अब मास्क भी उपलब्ध है लेकिन अलग रेट और अलग दाम, कम गुणवत्ता, ज्यादा गुणवत्ता आदि।
आइए पहले जानते है बाजार में मास्क कितने प्रकार के उपलब्ध है-
बाजार उपलब्ध मास्क के प्रकार
एन-95– सबसे पावरफुल
सर्जिकल मास्क–मेडिकल इस्तेमाल के लिए
एफएफपी-3 मास्क–अतिसूक्ष्म कण से बचाव के लिए
एक्टिवेट कार्बन मास्क–गंध रोकने के लिए
किससे कितना बचाव
एन-95-
95 फीसद—- वायरस
100 फीसद—-बैक्टीरिया
100 फीसद— धूल
सर्जिकल मास्क
95 फीसद—वायरस
80 फीसद—बैक्टीरिया
80 फीसद—धूल
एफएफपी-3 मास्क
95 फीसद—वायरस
80 फीसद—बैक्टीरिया
80 फीसद—धूल
एक्टिवेट कार्बन मास्क
10 फीसद—वायरस
50 फीसद—बैक्टीरिया
50 फीसद—धूल
कैसे करें मास्क का इस्तेमाल-
सर्जिकल मास्क को एक दिन से ज्यादा न लगाएं। इसे प्रत्येक दिन इस्तेमाल के बाद इधर उधर न फेंके बल्कि जला दें। एन-95 मास्क को साबुन से रगड़ कर धुलें नहीं, बल्कि उसे खौलते पानी में डालें, कुछ देर बाद निकालकर सुखा लें।
लेकिन इससे पहले यह भी जानना जरूरी है कि एक ही मास्क लगातार प्रयोग करना आपके लिए विल्कुल भी सेफ नहीं है।
एन-95 मास्क की लाइफ ही 72 घंटे या अधिकतम 100 घंटे तक हो सकती है।
सर्जिकल मास्क भी ‘डेली यूज एंड थ्रो होता है। इसे एक दिन इस्तेमाल के बाद दूसरे दिन न लगाएं।
जानकारों की माने तो सबसे बेहतर है कपडें वाला मास्क जो 3-4 सेट होना चाहिए। इस मास्क को आप गर्म पानी में धो भी सकते है और दोबारा लगा भी सकते है। जिससे आप भी सुरक्षित रहेंगे और इधर उधर ना फेके तो दूसरे भी सूरक्षित रहेंगे। क्योंकि सर्जिकल मास्क को एक दिन बाद दोबारा नहीं लगाना चाहिए और एन-95 मास्क को अधिकतम तीन दिन ही लगाने के बाद उसे नष्ट कर दें। मास्क इधर उधर फेंकना दूसरों की सेहत को खतरे में डालने जैसा है।
Comments are closed.