व्हाट्सएप फिर लेकर आया विवादित प्राइवेसी पॉलिसी, इस तारीख तक अपडेट नही किया तो बंद हो जायेगा अकाउंट

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 19फरवरी।

विवादित रहने के बाद भी व्हाट्सएप अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को नए सिरे से लागू करने की तैयारी में है। बता दें कि इसके पहले काफी बवाल होने के बाद व्हाट्सएप ने इसे मई तक के लिए टाल दिया था। लेकिन अब व्हाट्सएप जल्द ही एक नया अपडेट अपने यूजर्स को भेजेगा, जिसे एक्सेप्ट करने के बाद आगे ऐप यूज किया जा सकेगा, नहीं तो अकाउंट बंद हो जायेगा।

व्हाट्सएप अपनी नई पॉलिसी को समझाने के लिए अपडेट भेजेगा जिसे 15 मई तक एक्सेप्ट करना होगा नहीं तो अकाउंट बन्द हो जाएगा।

इससे पहले भी व्हाट्सएप ने अपडेट का अलर्ट पूरी फोन स्क्रीन पर दिया था और यूजसज़् को नई पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं करने पर अकाउंट बंद करने की बात कही गई थी। इसको लेकर भारत समेत कई देशों में विरोध किया गया था।

यहां तक कि भारत सरकार ने भी इस नई पॉलिसी को विरोध किया था, जिसके बाद कम्पनी से टाल दिया था।

वॉट्सऐप के मुताबिक, नए अपडेट से वॉट्सऐप में किसी बिजनेस के साथ चैटिंग या शॉपिंग के लिए नया तरीका मिलेगा और ये पूरी तरह से ऑप्शनल होगा। कुछ शॉपिंग फीचर. में फेसबुक शामिल होगा ताकी बिजनेस ऐप्स के बीच अपनी इन्वेंट्री को मैनेज कर सकें। साथ ही ब्लॉग में आगे कहा गया है कि नया अपडेट ऐप के जरिए कमाई की कोशिशों का हिस्सा है ताकी वॉट्सऐप लोगों के लिए फ्री रहे।

Comments are closed.