समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31अक्टूबर। कल दिनांक 30अक्टूबर को झुग्गी सम्मान यात्रा के क्रम में आर के पुरम के केडी कैम्प और अम्बेडकर बस्ती में पदयात्रा, जनसम्पर्क के माध्यम से अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने जन जन को केजरीवाल की झूठ के बारे में पर्दाफाश किया। पानी बिजली की समस्याओं पर चेतावनी दी और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संचालित गरीबों को समर्पित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। यात्रा में स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर अध्यक्ष जी का स्वागत किया। उस वक्त माहौल भावुक हो गया जब एक बृद्ध माता जी अपना दुखड़ा सुना रही थी तभी अध्यक्ष जी ने गले लगा लिया और उनके आंसू पोछे।लोगों ने नारे लगाए झुग्गी के सम्मान में, बीजेपी मैदान में!!
Comments are closed.