जब सड़क पर हाथ छोड़कर बाइक पर स्टंट दिखाने लगे कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, वायरल हुआ बिना हेलमेट वीडियो
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16 अक्टूबर। सोशल मीडिया पर बाइक से स्टंट के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. इस बार नेता का ही वीडियो वायरल हो गया है. ये नेता और कोई नहीं बल्कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी हैं, जोकि सड़क पर बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए नजर आए. इतना ही नहीं नेता ने हाथ छोड़कर स्टंट भी किया. ये वीडियो अब एक्स पर काफी वायरल हो गया है. लोग उनकी लापरवाही से नाराज भी नजर आए.
इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुए एक वीडियो में अधीर रंजन चौधरी पीछे बैठे एक व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल चलाते देखा जा सकता है. मुर्शिदाबाद में उनके साथ दर्जनों अन्य बाइकर्स भी थे. क्लिप में चौधरी को बाइक चलाते समय हेलमेट के बजाय टोपी पहने देखा गया. यहां तक कि उन्हें बाइक के हैंडल को छोड़कर स्टंट करते हुए भी देखा गया.
#WATCH | Murshidabad, West Bengal: Congress Leader Adhir Ranjan Chowdhury rides bike near Berhampore pic.twitter.com/ydjoHq5hqN
— ANI (@ANI) October 15, 2023
इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर पुलिस उन्हें यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए दंडित करती है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी, लेकिन उन्होंने दावा किया कि सड़क सुनसान थी. मैं लंबे समय बाद बाइक चला रहा था और उस जगह से मेरी पुरानी यादें जुड़ी हुई हैं. चौधरी अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों या सुर्खियों में रहते हैं. इस बार भी वह इस लापरवाही के कारण चर्चाओं में आ गए हैं.
Comments are closed.