जब भारत के समर्थन में खड़ी हुई थी नौफ मरवाई, जिसने सऊदी अरब में भी भारतीय योग को दिलाई है पहचान

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3जून। प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद जी से अवार्ड ले रही ये महिला कौन है क्या आप जानते है ?
ये है सऊदी अरब की “नौफ़ अल मरवाही” है जिनका जन्म शरीर में बिना इम्युनिटी के हुआ था और जिन्हे डॉक्टरों ने इलाज करने से हाथ खड़े कर दिए थे! लेकिन इस महिला ने हार नही मानी यह भारत आयी, इलाज करवाया और पूर्णरूप से ठीक होकर अब सऊदी अरब की पहली योग और आयुर्वेद की टीचर बन गयी है।
इनका कहना है की सऊदी में अब 60 % लोग योग और सूर्य-नमस्कार कर रहे है।
जब पश्चमी देश और बाकि कुछ उसके चमचे भारत को माइनॉरिटी से दुर्व्यहार पर प्रवचन दे रहे थे तब मारवाही उन कुछ लोगो में थी जो भारत के समर्थन में खड़ी हुई थी।
बता दें कि नौफ मरवाई ने साऊदी में पहली महिला योग टीचर बनकर ये साबित कर दिया है कि कुछ भी ना मुमकिन नहीं है। आप जो चाहें उसे कर सकते हैं। 20 सालों के संघर्ष के बाद नौफ मरवाई साऊदी अरब की पहली प्रमाणित योग प्रशिक्षक (योगा इंस्ट्रक्टर) बनी।
नौफ मरवाई ऐसी पहली महिला हैं जिन्होंने साल 2004 में सबसे पहले साऊदी अरब में पहली बार सार्वजनिक तौर पर योग के बारे में लोगों से बात की।
प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद ने सऊदी अरब में य़ोग को लोकप्रिय बनाने के लिए नौफ मरवाई को चौथे सबसे बड़ें नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानिय किया है।
नौफ मरवाई भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिल चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी तारीफ की और कहा कि “उनका व्यक्तित्व और उनकी विदेश नीति बहुत ही प्रभावशाली है। मुझे तब उनके बारे में और जानने का मौका मिला जब UN ने योग दिवस को मान्यता दी। मुझे हैरानी है कि सऊदी अरब में रहने वाले कई योगी और दूसरे लोग उनके काम और उनके व्यक्तित्व के बारे में जानते हैं।”

Comments are closed.