समग्र समाचार सेवा
मुंगेर, 12नवंबर। सूबे के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के कार्यकाल के दौरान बिहार के लगभग सभी जिलों में बने प्रेस क्लब भवन के निर्माण के 6 साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अब तक संबंधित जिलों के पत्रकारों को भवन सुपुर्द नहीं किया गया है, जो की चिंता का विषय है। यह बातें एआईजे के प्रदेश अध्यक्ष लालमोहन महाराज ने कही।
मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुंगेर सहित अन्य जिलों में भी लगभग 65 लाख रुपए की लागत से प्रेस क्लब भवन का निर्माण कराया गया था। लेकिन निर्माण के 6 साल बाद भी आज तक प्रेस क्लब भवन पत्रकारों को नहीं मिल पाया है, जो कि कई सवालों को जन्म दे रहा है। श्री महाराज ने आगे कहा कि प्रेस क्लब भवन नहीं मिलने से मीडिया कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पत्रकारों के लिए जिले में बैठने तक की भी कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण मीडिया कर्मी परेशान रहते हैं। समाचार संकलन के साथ-साथ समाचार लेखन में भी मीडिया कर्मियों को भवन नहीं रहने के कारण समस्या झेलनी पड़ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा सूचना जनसंपर्क मंत्री से उचित कार्रवाई की मांग करते हुए एआईजे के प्रदेश अध्यक्ष ने सवाल उठाया है कि सरकार को बताना चाहिए कि आखिर राज्य के कई जिलों में लगभग 65 लाख रुपए की लागत से 6 वर्ष पूर्व किस मकसद से प्रेस क्लब भवन का निर्माण कराया गया था ?
प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम सहित क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं विधायक प्रणव कुमार से भी अनुरोध किया है कि इस मामले में मुखर होकर पत्रकारों की समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रेस क्लब भवन को निबंधित पत्रकारों की संस्था को सुपुर्द कराने की दिशा में पहल करें। साथ ही उन्होंने कहा कि इस दिशा में सत्ता पक्ष हो या विपक्ष। सभी दलों के नेताओं को भी आगे आने की जरूरत है। जिससे कि प्रेस क्लब भवन का मकसद पूरा हो सके।एन जे ए के राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीत विद्यार्थी ने मुख्यमंत्री एवं सूचना जनसंपर्क मंत्री से अविलंब प्रदेश भर में बने प्रेस क्लब भवन को पत्रकारों के हवाले करने की मांग की है। जिससे कि पत्रकारों की समस्या का निदान हो सके। बताते चलें कि निर्माण के 06 साल बाद भी पत्रकारों को प्रेस क्लब भवन मुंगेर सहित अन्य जिलों में प्रशासन के द्वारा मुहैया नहीं कराए जाने से मीडिया कर्मियों में शासन प्रशासन के विरुद्ध नाराजगी देखी जा रही है। पत्रकार सुजीत मिश्रा, विकास सिंह, प्रशांत सिंह, सुनील जख्मी, सौरभ कुमार, सोनू झा संतोष कुमार सहित आदि पत्रकारों ने एक स्वर से कहा कि प्रेस क्लब भवन पत्रकारों को सुपुर्द किया जाना चाहिए। जिससे कि प्रेस क्लब भवन का सपना साकार हो सके।
Comments are closed.