जहाँ आमजन के इलाज के लिए नहीं है कोई सुविधा वहां के सीएम का ईलाज करेंगे 7 एमडी डॉक्टर और भारी भरकम स्टाफ़ नर्स की टीम
समग्र समाचार सेवा
अगरतला, 8 अप्रैल।
गरीब प्रदेश जहाँ आमजन के लिए के लिए कोई सुविधा नहीं है और आम आदमी का इलाज बमुश्किल हो पाता है। वहां के सीएम का ईलाज 7 एमडी डॉक्टर और भारी भरकम स्टाफ़ नर्स की टीम करेंगे। जी हां त्रिपुरा जैसे छोटे प्रदेश में सीएम के इलाज के लिए 7 एमडी डॉक्टर और स्टाफ़ नर्स की भारी भरकम कुल 4 टीम बनाया गया है जो मुख्यमंत्री की देखभाल करेंगे।
बता दें कि सभी को तुरंत मुख्यमंत्री आवास में अपनी सारी इमर्जेन्सी सेवाओं को छोड़ कर तत्काल अपने मुखिया की उपस्थिति में जाने का तुरत-फुरत फ़रमान जारी हो गया। जहां एक तरफ
सरकारी डॉक्टर की कमी के कारण पूरा प्रदेश जूझ रहा है और करोना काल में जिसे अस्पताल में रहना चाहिए था उसे तो विआईपी सेवा में लगा दिया गया है।
मान लिया कि मुख्यमंत्री का ध्यान रखना ज़रूरी है, मगर जिस सरकारी अस्पताल पर वो खुद जाने से बच रहे वहाँ आम आदमी अपना इलाज किसके भरोसे कराए?
फिर इस क़रोना काल में जहां डॉक्टर की ज़िम्मेदारी बढ़ी हुई है उसे किसके भरोसे छोड़ा जाए?
इलाज ज़रूरी है मगर इस तरीक़े से घर पर भारी भरकम टीम बनाए बिना भी तो कई रास्ते थे!
Comments are closed.