समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13 सितंबर। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत बायोटेक के COVID19 वैक्सीन के लिए मंजूरी दे दी है। सूत्रों के मुताबिक इस हफ्ते कोवैक्सिन को मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
भारत में लगाए जा रहे टीकों में कोविशील्ड और स्पुतनिक को डब्ल्यूएचओ की मंजूरी मिल चुकी है। लेकिन परीक्षण के परिणामों से संबंधित डेटा के देर से प्रकाशन के कारण कोवैक्सिन को अभी तक संगठन से मंजूरी नहीं मिली थी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पिछले महीने जानकारी दी थी कि भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन को आपात मंजूरी देने पर सितंबर के अंत तक फैसला लिया जा सकता है। इस वैक्सीन को अभी तक किसी पश्चिमी देश की नियामक संस्था से मंजूरी नहीं मिली है।
हालांकि, यह टीका भारत में कोविडशील्ड के साथ टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत से ही प्रशासित किया जाता रहा है। भारत में वैज्ञानिकों का कहना है कि यह टीका 78 प्रतिशत तक प्रभावी है।
Comments are closed.