समग्र समाचार सेवा
जिनेवा (यूएन), 2जून। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन की सिनोवैक बायोटैक की बनाई कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन की सिनोफार्म वैक्सीन मंजूरी दी थी। विशेषज्ञों ने इस टीके को 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यस्कों को लगाने की सिफारिश की है। इस वैक्सीन की दो खुराक दी जाएंगी। इसकी पहली और दूसरी खुराक के बीच चार सप्ताह का अंतर रखा जाएगा।
इस वैक्सीन के तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल में वैज्ञानिकों ने इसको वायरस पर 51 से 84 फीसद तक कारगर पाया है। इंडोनेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 12 मई को जानकारी देते हुए कहा था कि उनके यहां पर इस वैक्सीन को 1 लाख 20 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया था। सिनोवैक की खुराक दिए जाने के बाद उन्होंने इसको 94 फीसद तक कारगर पाया है। सिनोवैक के मुताबिक उसने मई तक इस वैक्सीन की देश और विदेश में करीब 60 करोड़ टीकों की आपूर्ति की है।
Comments are closed.