समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,18 दिसंबर। भारत की सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कुछ सांसद इन दिनों विवादों में हैं, क्योंकि वे लगातार लोकसभा सत्रों में गैरहाजिर रहे हैं। इस पर पार्टी ने गंभीर रुख अपनाते हुए इन सांसदों को नोटिस भेजे हैं और कारण बताने का निर्देश दिया है। सांसदों की अनुपस्थिति और इसके कारणों पर सियासी हलकों में चर्चाएँ तेज हो गई हैं। यह घटना संसद की कार्यवाही के महत्व और जनप्रतिनिधियों के कर्तव्यों पर सवाल उठाती है।
Comments are closed.