कौन हैं गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ जो पीएम मोदी संग नामांकन भरने के दौरान आए नजर

कुमार राकेश
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार मंगलवार 13 मई को अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके प्रस्तावक ज्‍योतिषाचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ मौजूद रहे. गणेश्‍वर शास्‍त्री ने इससे पहले अयोध्‍या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्‍ठा के लिए शुभ मुहूर्त निकाला था. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के नामांकन पत्र दाखिल करने का शुभ मुहूर्त भी गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने ही निकाला था.

कौन हैं गणेश्वर शास्त्री द्रविड़..?
ज्‍योतिष की दुनिया के सबसे विश्वसनीय नाम इस समय गणेश्‍वर शास्‍त्री द्रविड़ हैं. वह जगद्गुरु रामानंदाचार्य पुरस्‍कार से सम्‍मानित हैं. गणेश्‍वर शास्‍त्री का परिवार काफी लंबे समय से काशी में रह रहा है. बताया जाता है कि गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ मूल रूप से दक्षिण भारत से काशी आए थे. वर्तमान में वह काशी के रामघाट इलाके में गंगा किनारे रहते हैं. गणेश्‍वर शास्‍त्री के साथ उनके भाई पंडित विश्‍वेश्‍वर शास्‍त्री भी रहते हैं. वह भी बड़े विद्वान हैं. गणेश्‍वर शास्‍त्री ग्रह, नक्षत्र, चौघड़‍ियों के सबसे बड़े जानकारों में से एक हैं. गणेश्‍वर शास्‍त्री को बड़े-बड़े मुहूर्तों के धर्मसंकट से निकालने में महारथ हासिल है. गणेश्‍वर शास्‍त्री एक विद्यालय चलाते हैं, यहां वह बच्‍चों को आचार्य बनने और कर्मकांड की पढ़ाई करवाते हैं.
ये पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविण जी हैं, जो प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावक बने हैं।

ज्योतिष शास्त्र के प्रकांड विद्वान हैं पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविण जी।

1. आचार्य गणेश्वर शास्त्री नंगे पांव रहकर यम- नियम का पालन करते हैं

2.आचार्य जी ऋर्षियों के समान जीवन व्‍यतीत करते हैं. कपड़ों के नाम पर वे केवल एक धोती पहनते हैं।

3.पीएम मोदी के नामांकन पत्र दाखिल करने का शुभ मुहूर्त भी गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने ही निकाला था

4.राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त भी उन्‍हीं के द्वारा सुझाया गया था

5.ज्योतिष की दुनिया के सबसे विश्वसनीय नाम शास्त्री जी दक्षिण भारत से आकर अब काशी को अपनी अध्यात्म नगरी बना चुके हैं।

6. पंडित जी को प्रमुख नागरिक सम्मान पद्मभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है।

7.शास्त्री जी जगद्गुरु रामानंदाचार्य पुरस्‍कार से सम्‍मानित हैं।

8. गणेश्‍वर शास्‍त्री एक विद्यालय चलाते हैं, यहां वह बच्‍चों को आचार्य बनने और कर्मकांड की पढ़ाई करवाते हैं।

शास्त्री जी जैसे ज्योतिष के प्रकांड विद्वान इस पृथ्वी के आभूषण हैं। आज पूरी दुनिया इन्हें जानती है।

Comments are closed.