कौन हैं छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय, यहां जानें प्रमुख आदिवासी नेता का राजनीतिक सफर

समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 11दिसंबर। बीजेपी के सीनियर लीडर और प्रमुख आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ का नया मुख्यमंत्री चुन लिया गया है. छत्तीसगढ़ के नए बीजेपी विधायकों ने विधायक दल की मीटिंग में विष्णुदेव साय को अपना नेता चुन लिया. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के सीएम को लेकर चला आ रहा सस्पेंस भी खत्म हो गया.

किसान परिवार में हुआ जन्म:
विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के कुनकुरी इलाके के कांसाबेल के बगिया गाँव के रहने वाले हैं. 21 फरवरी 1964 को जन्म हुआ. जशपुर जिले के बगिया गाँव में एक किसान परिवार में जन्म हुआ.

विष्णुदेव साय का ऐसा रहा राजनीतिक सफ़र:
विष्णुदेव साय ने 1990 से राजनीति की शुरुआत की थी. तब वह अपने गाँव से निर्विरोध सरपंच चुने गए थे. वह यहीं नहीं रुके. इसके बाद तपकारा से विधायक चुने गए और 1998 तक मध्य प्रदेश विधानसभा (तब छत्तीसगढ़ नहीं बना था) के सदस्य रहे. 1999 में वह रायगढ़ लोकसभा सांसद क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए. विष्णुदेव साय को बीजेपी ने 2006 में छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया.

लगातार अहम पदों पर रहे:
2009 में वह रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से फिर से सांसद बने. 2014 में भी वह सांसद चुने गए. 2014 में केंद्र में बनी बीजेपी की सरकार में उन्हें केंद्रीय राज्यमंत्री मंत्री भी बनाये गए. 2019 तक उन्होंने इस पद पर काम किया. 2022 में उन्हें बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति में शामिल हुए. वह छत्तीसगढ़ में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे. इसके बाद इसी साल जुलाई में उन्हें बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी शामिल किया गया था.

आरएसएस के करीबी:
विष्णुदेव साय आरएसएस के करीबी माने जाते हैं. वह छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के भी करीबी माने जाते हैं. छत्तीसगढ़ में आदिवासी सबसे अधिक संख्या में हैं, इसलिए बीजेपी और आरएसएस विष्णुदेव साय का महत्व जाती है. यही वजह है कि इस बार विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ की कमान सौंपकर आगे के चुनावों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है.

पार्टी पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में फैसला: पार्टी पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायकों ने विष्णुदेव साय को चुना और केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने विष्णुदेव साय के नाम पर मुहर लगा दी. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने विष्णुदेव साय के नाम का प्रस्ताव किया और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने उनका समर्थन किया. भाजपा विधायक दल की रायपुर स्थित पार्टी मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हुई इस बैठक में बीजेपी के सभी 54 विधायक हिस्सा ले रहे थे.

बता दें कि छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए हाल में संपन्न चुनाव में भाजपा ने 54 सीट पर जीत दर्ज की है और भूपेश बघेल नीत कांग्रेस सरकार को अपदस्थ कर दिया है. कांग्रेस ने 35 सीट पर जीत दर्ज की है जबकि 2018 में उसे 68 सीट पर सफलता मिली थी.

Comments are closed.