समग्र समाचार सेवा
पटना, 30जून। अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने स्वयं के भाजपा में शामिल होने के सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। जी हां एक्टर ने कहा कि न तो मुझे कांग्रेस छोड़ने और भाजपा में शामिल होने की कोई भावना है और न ही इस संबंध में मेरी कोई इच्छा है।
हाल में ही अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दुखी रहने वालों पर निशाना साधा था। इस ट्वीट के बाद से ही राजनीति के गलियारों में फुसफुसाहट शुरू हो गई थी कि शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा में शामिल हो सकते है।
हालांकि अब शत्रुघ्न सिन्हा ने सफाई दी है। अपने उस ट्वीट को उन्होंने एक ‘‘व्यंग्य’’ करार देते हुए कहा कि कांग्रेस छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ट्वीट की सफाई में कहा कि यह मनोरंजन के लिए रविवार के व्यंग्य के तौर पर कहा था। मैं हर रविवार को मनोरंजन के लिए कुछ ट्वीट करता हूं और उनसे कोई राजनीतिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि न तो मुझे कांग्रेस छोड़ने और भाजपा में शामिल होने की कोई भावना है और न ही इस संबंध में मेरी कोई इच्छा है।
शत्रुघ्न ने रविवार को ट्वीट कर कहा था, ‘‘दुनिया में चार तरह के दुःखी लोग होते हैं। अपने दुखों से दुखी, दूसरों के दुख से दुखी, दूसरों के सुख से दुखी और बिना बात खामखां मोदी से दुखी।’’
गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य करने वाले शत्रुघ्न 2019 के लोकसभा चुनाव के समय भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे और कांग्रेस के टिकट पर अपने पैतृक स्थान पटना साहिब निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़े थे। बिहारी बाबू के नाम से लोकप्रिय शत्रुघ्न ने 2009 के साथ-साथ 2014 में भी भाजपा के टिकट पर इसी सीट से शानदार अंतर से जीत हासिल की थी। हालांकि, वह 2019 में पटना साहिब से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से बड़े अंतर से हार गए थे।
Comments are closed.