क्या राजनीति में शामिल होंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे? महानआर्यमन ने दिया ये जवाब

समग्र समाचार सेवा
इंदौर, 25 सितंबर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया ने उनके सियासत में कदम रखने की अटकलों को खारिज करते हुए रविवार को कहा कि अभी राजनीति में आने की उनकी कोई योजना नहीं है. सिंधिया ने इंदौर में कहा, “निश्चित तौर पर राजनीति समाज में बदलाव लाने का एक माध्यम है, लेकिन अभी मेरी राजनीति में आने की कोई योजना नहीं है.”

महानआर्यमन ने कहा कि केवल एक इंसान भी समाज में बड़ा बदलाव ला सकता है और इसके लिए उसे राजनीति में आने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, “महात्मा गांधी ने अपने दम पर दक्षिण अफ्रीका और भारत में गैर राजनीतिक क्रांति की शुरुआत की थी.”

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों को उम्मीद है कि वह एक दिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे. इस बारे में पूछे जाने पर उनके 27 वर्षीय बेटे ने कहा, “उम्मीद करना सबका अधिकार है. लेकिन मैं अभी इस विषय में चर्चा नहीं करना चाहूंगा. हम फिलहाल केवल अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.”

महानआर्यमन ग्वालियर संभाग क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष और मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के सदस्य हैं. उन्होंने बताया कि वह राज्य की ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक क्रिकेट लीग शुरू करने की योजना पर काम कर रहे हैं. महानआर्यमन ने कहा कि अगले एक-दो महीने में इस लीग की शुरुआत की औपचारिक घोषणा की जा सकती है.

Comments are closed.